हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंगाणा की उफनते खड्ड में फंसा स्कूटी सवार, होमगार्ड जवानों ने किया रेस्क्यू

ऊना के बंगाणा में भारी बारिश के बाद खड्ड में पानी भर आया और इस दौरान खड्ड को पार कर रहा एक स्कूटी सवार उसमें फंस गया. जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का सुरक्षित बाहर निकाला.

Person rescued from gorge
बंगाणा में बारिश

By

Published : May 31, 2020, 12:15 PM IST

Updated : May 31, 2020, 3:24 PM IST

ऊना: जिला में मानसून से पहले हुई झमाझम बारिश से नाले-खड्ड उफान पर आ गए. बारिश होने की वजह से सड़कें भी पानी से लबालब भर गई. ऊना के बंगाणा में भारी बारिश के बाद खड्ड में पानी भर आया और इस दौरान खड्ड को पार कर रहा एक स्कूटी सवार उसमें फंस गया.

खड्ड में उफान होने के कारण युवक से नहीं निकल सका, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रेस्क्यू किया.

पुलिस के दो होमगार्ड जवानों की मदद से पानी में बहते व्यक्ति को बचाया गया. हालांकि, बचाए गए व्यक्ति की स्कूटी पानी में बह गई. रेस्क्यू के लिए जवानों ने रस्सियों को खड्ड के किनारों पर लगे तटबंध के पत्थरों से बांधा और व्यक्ति को बहने से बचाया.

वीडियो रिपोर्ट

बंगाणा थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने खबर की पुष्टि की है. मनोज कौंडल ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई. मनोज कौंडल ने रेस्क्यू अभियान में जुटे होमगार्ड जवान दिनेश कुमार और अमित की तारीफ की. होमगार्ड जवान दिनेश कुमार और अमित की मदद से ही युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें:फार्मा हब में हो रहा पहले की तरह काम, प्रवासी मजदूरों के जाने से नहीं पड़ा फर्क

Last Updated : May 31, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details