ऊना:जिला ऊना की सीमांत ग्राम पंचायत गौंदपुर जयचंद के एक निजी उद्योग से निकलने वाले धुएं के कारण ग्रामीण बीमार पड़ रहें हैं. शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन (una people protest at Gondpur JaiChand) शुरू कर डाला. ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक फैक्ट्री परिसर में लगाए नए प्लांट को बंद नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
गौरतलब है कि गोंदपुर जयचंद में यंगमैन नामक उद्योग परिसर (Youngman industrial in una) में कुछ माह पूर्व पेंटिंग से संबंधित एक नया प्लांट शुरू किया गया (Una People upset due to smoke) था. इस प्लांट से निकलने वाला धुआं और बदबू के चलते ग्रामीण खासी की परेशानियों में घिर चुके हैं. शुक्रवार रात हुई घटना के दौरान भी फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं के चलते गांव के दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए हैं. जिससे उन्हें उल्टी और दस्त की परेशानी पेश आ रही है. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन से बात करते हुए इस प्लांट को अस्थाई रूप से बंद करवा दिया. लेकिन ग्रामीणों की परेशानी कम न होने पर उन्होंने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर धरना शुरू कर दिया.
हरोली उपमंडल के सीमांत गांव गोंदपुर जयचंद में उद्योग से निकलने वाले धुएं और बदबूदार गैस के चलते ग्रामीण परेशानियों से घिर गए हैं. आए दिन होने वाली इस घटना से ग्रामीणों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. शुक्रवार रात्रि उद्योग से निकले धुंए के चलते गांव में दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए. जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फैक्टरी के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.