ऊनाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश और प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. इस महामारी की रोकथाम के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और पुलिस प्रशासन आदि पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ रहे हैं.
जिला ऊना के उपमंडल गगरेट में कोरोना वॉरियर्स पर फूलवर्षा कर उनका हौसला बढाया गया. गगरेट के परषिद सदस्य रमेश हीर ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स फ्रंटलाइन में खड़े होकर इस महामारी की रोकथाम में जुटे हुए हैं. ऐसे में हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि इन योद्धाओं की हर संभव मदद करें और उनका हौसला बढ़ाएं.