ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपनी ग्राम पंचायत पलाहटा में गुरुवार को मतदान किया. इस दौरान उन्होंने जनता से चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया मतदान
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गुरुवार को परिवार सहित ग्राम पंचायत पलहाटा में मतदान किया. बता दें कि जिला में अंतिम चरण के मतदान के लिए 77 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. विकासखंड बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत पलहटा पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की गृह पंचायत है. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे.
परिवार के साथ मंत्री वीरेंद्र कंवर दीपांकर कंवर निर्विरोध चुने गए प्रधान
इस दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोकतंत्र का आधारभूत ढांचा पंचायती राज ही है. लोगों को अपने मत का प्रयोग करके सही एवं ईमानदार उम्मीदवार को चुनना चाहिए जिससे कि उनके गांव व क्षेत्र का विकास हो सके. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के बेटे दीपांकर कंवर ग्राम पंचायत पलाहटा से पहले ही निर्विरोध प्रधान चुने जा चुके हैं.
लोगों से मतदान करने की अपील
बता दें ति अंतिम चरण के चुनाव के लिए इस पंचायत में अन्य पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि सभी को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की खासियत है कि उन्हें अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनने का अवसर मिलता है.
ये भी पढ़ें:पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह: 25 को शिमला आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा