ऊना: जिला मुख्यालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय पंच परमेश्वर सम्मेलन का (Panch Parmeshwar Sammelan in Una) आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Panchayati Raj Minister Virender Kanwar) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए.
सम्मेलन से पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री ने विकासखंड ऊना के नए खंड विकास अधिकारी कार्यालय (Foundation stone of BDO Bhawan Una) का शिलान्यास किया. यह भवन करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. पंच परमेश्वर सम्मेलन में शिरकत करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ग्रामीण अंचलों से आए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को विकास के संबंध में अहम जानकारियां प्रदान की.