ऊना:हिमाचल प्रदेश में लगातार सीमेंट के दाम बढ़ रहे (cement prices hike in himachal) हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार को इस मुद्दे पर घेरे हुए है. अब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार को सीमेंट के बढ़ते दामों के लिए जिम्मेदार ठहराया है. ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में सीमेंट के दामों में 200 रुपये की बढ़ोतरी (mukesh agnihotri press conference in una) हुई है.
मुकेश ने कहा कि इससे लगता है कि जनता के साथ हो रही इस लूट में सरकार भी पूरी तरह से शामिल है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सीमेंट तैयार होने के बाबजूद भी सीमेंट के दाम आसमान को छू रहे हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती दिखाई नहीं दे रही (Mukesh Agnihotri target Jairam government) है. चुनावी साल में विपक्ष सरकार को किसी भी मुद्दे पर घेरने से चूकना नहीं चाहती है. मुकेश ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की खामोशी से ऐसा एहसास होता है कि इस लूट में कहीं न कहीं सरकार भी शामिल है.