ऊना:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में युवा कांग्रेस (YOUTH CONGRESS) और एनएसयूआई (NSUI) द्वारा छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बिना वैक्सीनेशन छात्रों को परीक्षाओं में धकेलने जाने के सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. एक तरफ जहां शैक्षणिक व्यवस्था का ढांचा पूरी तरह से बिगड़ चुका है, वहीं सरकार छात्रों को बिना वैक्सीनेशन के परीक्षा ले रही है, जो उनके साथ कुठाराघात कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में स्कूल शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी प्रमोट करने का फैसला होना चाहिए था.
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे महेंद्र सिंह
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा शिक्षकों पर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह से बिना देरी किए सार्वजनिक रूप से शिक्षक वर्ग से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री जहां अपने विभाग के कर्मचारियों की पीठ थपथपाते नहीं थकते, वहीं दूसरे विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों पर विवादित बयान देकर उनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं.