ऊना:हरोली के तहत गांव बढ़ेडा स्थित नशा निवारण केंद्र में युवक की हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक के सिर पर चोट लगने से ही उसकी मौत हुई है. ऐसे में अब पुलिस ने नशा निवारण केंद्र के संचालक के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि गांव बढ़ेडा में नशा निवारण केंद्र में भर्ती युवक की वीरवार रात को हुई मौत के मामले में मृतक के घरवालों ने उसकी मौत पर शक जाहिर करते हुए इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी बताई गई है. जिसके चलते नशा निवारण केंद्र के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये है पूरा मामला:जिला ऊना के उपमंडल हरोली के लोअर बढे़डा (Badhera) में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में गोंदपुर बनेहड़ा के (NavChetna Nasha Mukti Kendra Una) युवक की संदिग्ध मौत हुई थी. 28 वर्षीय अजय कुमार को परिजनों द्वारा 15 दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वीरवार देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले को लेकर परिजनों का कहना था कि मृतक के (Man dies in Nasha Mukti Kendra Una) शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं, जबकि मृतक के शरीर पर लगे मारपीट के निशान के संबंध में नशा निवारण केंद्र के संचालक कोई भी जवाब नहीं दे पाए थे.