ऊना:जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते गांव बडूहा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने (person died in village Baduha)आया है. वहीं मौत से पहले मृतक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है. मौत से पहले मृतक ने खुद वीडियो में कोई जहरीला पदार्थ दिए जाने का खुलासा किया है, वहीं अपने ही पड़ोस के कुछ लोगों के नाम भी लेते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.
मृतक की पहचान इसी गांव के निवासी 65 वर्षीय बाल कृष्ण के रूप में की गई है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल जहां तनावपूर्ण हो गया है. वहीं, पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी (Baduha under Bangana subdivision) है. पुलिस ने जहां हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मामले में आगामी जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है.