ऊनाः हिमाचल में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को तीन मौत होने के बाद शनिवार को भी कोरोना से एक और मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार फ्लू के लक्षणों के चलते व्यक्ति का सैंपल लिया गया था. 2 सितंबर को व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद शनिवार को व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है.
बता दें उपमंडल अंब का रहने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति की 31 अगस्त को फ्लू के लक्षण के चलते कोविड सैंपल लिया गया था. 2 सितंबर को रिपोर्ट आने पर व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया. जिसके बाद व्यक्ति को उपचार के लिए कोविड केयर अस्पताल हरोली में शिफ्ट कर दिया गया.
दो दिन उपचार के बाद शनिवार सुबह करीब 4 बजे व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शव को कब्जे में लेकर कोविड प्रोटोकोल के अनुसार अंतिम संस्कार करवाने की तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःनाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट