ऊना: गगरेट के ओयल गांव के पास टिप्पर व बाइक की टक्कर होने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार निवासी तलमेहड़ा के रूप में हुई है.
ऊना में बाइक और टिप्पर के बीच भिड़ंत, एक की मौत - पोस्टमार्टम
गगरेट के ओयल गांव के पास टिप्पर व बाइक की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार तलमेहड़ा निवासी अभिषेक बाइक पर गगरेट की तरफ जा रहा था, तभी ओयल गांव के पास बाइक एक टिप्पर से टकरा गई. हादसे में अभिषेक को गंभीर चोटें आई थी जिससे उसे स्थानीय लोगों द्वारा गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई चडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे होशियारपुर लेकर गए, जहां इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया.
डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.