ऊना: जिला ऊना के बसाल में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सुधीर कुमार पुत्र सेखो महतो निवासी जिला बेगूसराय बिहार के रूप में हुई है. जबकि स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया.
पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत...एक घायल - बाइक चालक मौत ऊना
बसाल में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में चालक की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप ले घायल हो गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
una accident
जानकारी के अनुसार देर रात सुधीर और चन्दन की बाइक बसाल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे के कारण बाइक चालक सुधीर की मौके मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठा चन्दन गंभीर रूप से घायल हुआ है.
वहीं, डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि कर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.