ऊना:विश्व ओलंपिक दिवस के मौके पर वीरवार सुबह जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि (Olympic Day Run organized in Una) शिरकत की. जबकि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसपी प्रवीण कुमार धीमान, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और युवा भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
विश्व ओलंपिक दिवस की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि वीरेंद्र कंवर ने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वचनबद्ध है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश स्तर में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले भी देश को बेहतरीन ओलंपियन और पैरालंपियन दिए हैं. भविष्य में भी प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हिमाचल का नाम रोशन करें, इसके लिए एक अच्छे माहौल के साथ-साथ खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.