हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एनीमिया से निपटने के लिए बंगाणा से शुरू होगा पोषण अभियान, इन पंचायतों में लगाए जाएंगे कैंप

बंगाणा खंड की 40 पंचायतों के 349 गांवों से पोषण अभियान की शुरुआत की जाएगी.

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार

By

Published : Jun 26, 2019, 8:42 PM IST

ऊना: जिला में एनीमिया से निपटने के लिए बंगाणा से पोषण अभियान की शुरुआत की जाएगी. बंगाणा खंड की 40 पंचायतों के 349 गांवों में इस अभियान के तहत लोगों को अनीमिया के प्रति जागरूक किया जाएगा.

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि बच्चों व महिलाओं में एनीमिया की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में समस्या से निपटने के लिये बच्चों के साथ-साथ माता पिता की भी काउंसलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का उद्देश्य एनीमिया के मामलों को कम करना, अनीमिया के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को सही खानपान के बारे उचित जानकारी देना है.

बैठक की अध्यक्षता करते ऊना संदीप कुमार

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र नाग ने बताया कि जुलाई से पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम शुरू होगा, जिसके तहत अगस्त में 81 कैम्प लगाए जायेंगे और एनीमिया के रोगियों की पहचान की जाएगी. उन्होंने बताया कि कैंप के लिये आयुर्वेद विभाग द्वारा 13 टीमों का गठन किया गया है. मरीजों की पहचान के बाद उन्हें सही खान- पीने के तरीकों को बताया जाएगा व आवश्यकता पड़ने पर दवाइयां भी वितरित की जायेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details