ऊना: आजादी के 71 साल बाद भी सड़क सुविधा मिलने की राह देख रहे कुटलैहड़ के पलगोट वासियों को अपनी समस्या के जल्द समाधान होने की आस जगी है.
सड़क सुविधा से वंचित पलगोटवासी ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने गांव की सड़क की समस्या को मीडिया के माध्यम से उठाया. जिस कारण प्रशासन हरकत में आया और डीसी ऊना ने ग्रामीणों से मुलाकात कर शीघ्र ही समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले किसी भी विधायक या सांसद ने उनके गांव की सुध नहीं ली. कई बार सड़क समस्या को लेकर नेताओं से मिले मगर कोई हल नहीं हुआ है. जिस कारण पिछले कई वर्षों से ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित रहे.
लोगों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं होगा तो लोकसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल को वोट नहीं करेंगे और नोटा दबाएंगे.
सड़क सुविधा से वंचित पलगोटवासी वहीं, इस मामले पर डीसी ऊना राकेश प्रजापति ने बताया कि उनके ध्यान में इस प्रकार कोई मामला नहीं था, लेकिन मामला सामने आते ही उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करके वोट देने का आह्वान किया है.