ऊना: हिमाचल प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने सरकार (Nhm Employees Himachal) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लंबित मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में कर्मियों ने काम बंद करते हुए पेन डाउन हड़ताल कर डाली. ऊना में एनएचएम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री गुलशन (nhm employees protest in una) शर्मा की अगुवाई में जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल में हड़ताल पर बैठ गए.
महासंघ के प्रदेश महामंत्री गुलशन शर्मा ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने लगातार अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के सामने अपना पक्ष रखा. कर्मचारियों ने सदैव एक स्थाई पॉलिसी की मांग करते हुए अपना और अपने परिवारों का भविष्य सुरक्षित करने की मांग की, लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी इस मांग को गंभीरता से भी नहीं लिया. उन्होंने कहा कि आज हालत यह है नेशनल हेल्थ मिशन में 23 सालों से सेवाएं दे रहे 1700 कर्मचारी अस्तित्व को बचाए रखने की जंग लड़ रहे हैं.