हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, गांव के विकास के काम करे सदस्य

जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

Zila parishad members take oath
नवनिर्वाचित सदस्य शपथ

By

Published : Jan 29, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 3:40 PM IST

ऊना:जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर 17 नवनिर्वाचित सदस्य मौजूद रहे.

जिला परिषद सदस्य निभाएं अपनी अहम भूमिका

उपायुक्त ने नवनिर्वाचित सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जिला परिषद सदस्य अपनी अहम भूमिका निभाएं. इसमें पंचायती राज विभाग के अलावा अन्य विभागों से भी मिलने वाली योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और पूरी व्यवस्थाएं बनाकर रखें.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश राज्य आयोग के अध्यक्ष ने दी सभी सदस्यों को बधाई

इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष रूप से मौजूद रहे. राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जनता ने जिला परिषद के लिए चुन कर भेजा है. अब उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है.

नवनिर्वाचित सदस्य गांव के विकास के लिए करे काम

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सभी नवनिर्वाचित सदस्य कार्य करें जिससे कि गांव के हर एक व्यक्ति का विकास हो सके. जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद का चुनाव 1 फरवरी को जिला परिषद सभागार में ही आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क

Last Updated : Jan 29, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details