हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल नहीं नेताओं को किया एडजस्ट: राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार

शनिवार को जिला मुख्यालय ऊना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ऊना पहुंचे राज्यसभा सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के पक्ष में चल रही लहर जुलाई तक हर चीज को स्पष्ट कर देगी. इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कांग्रेस के संगठनात्मक फेरबदल पर जमकर निशाना साधा.

MP Sikander Kumar in Una
ऊना पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार

By

Published : May 14, 2022, 3:40 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा में मनोनीत किए गए नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार का शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर और एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर झूमते नाचते राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर का गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस दौरान ऊना पहुंचे राज्यसभा सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के पक्ष में चल रही लहर जुलाई तक हर चीज को स्पष्ट कर देगी. राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यभार संभालने के बाद डॉक्टर सिकंदर कुमार शनिवार को पहली बार ऊना पहुंचे. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में सतपाल सिंह सत्ती, बलवीर चौधरी, राजेश ठाकुर और प्रोफेसर रामकुमार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते झूमते हुए राज्यसभा सांसद का इस्तकबाल किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद का अभिनंदन भी किया. जिसके लिए जिला परिषद सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कांग्रेस के संगठनात्मक फेरबदल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना संगठनात्मक फेरबदल नहीं किया अपितु अपनी ही पार्टी के नेताओं को एडजस्ट करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के समय यह फेरबदल नहीं करती तो कांग्रेस में बड़ा धमाका हो सकता था, लेकिन कांग्रेस में खतरा अभी भी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की ही सरकार बनने वाली है. हिमाचल प्रदेश में एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा का नेक्स्ट इस बार टूटने वाला है और भाजपा मिशन रिपीट को 50 प्लस के साथ कामयाब करेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details