ऊना:प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में तीन दिवसीय नववर्ष मेले (New Year Fair in Chintpurni) को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश-विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है. नववर्ष के पहले दिन ही माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है.
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिये ही दर्शन करवाए (New year celebrated at Chintpurni) जा रहे हैं. वहीं, मेले के दौरान कोविड नियमों की भी पालना करवाई जा रही है. पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 125 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. नए साल के पहले दिन सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किए.