ऊना: जिला ऊना पुलिस की मासिक अपराध बैठक (Una Police monthly crime meeting) बुधवार को पुलिस लाइंस में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने की. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान, डीएसपी डॉ. कुलविंदर सिंह, डीएसपी अनिल पटियाल और डीएसपी इलमा अफरोज समेत विभिन्न पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकियों के प्रभारी और अन्वेषण अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाने और चौकियों में लंबित चल रहे मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द इन मामलों को निपटाने के आदेश दिए.
अपराध बैठक के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना पर होने वाले चालान को लेकर भी एक नया मैकेनिज्म लागू करने पर सहमति बनी है. जिसके तहत चालान होने के बाद वाहन चालकों को उन्हें भुगतने के लिए पर्याप्त समय और सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. जिला पुलिस की मासिक अपराध बैठक बुधवार को पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना पर होने वाले चालान को लेकर एक नया मैकेनिज्म पुलिस द्वारा लागू करने को लेकर व्यवस्था बनाई गई है.