ऊना:विधानसभा क्षेत्र ऊना के सीमांत नगर परिषद संतोषगढ़ को 30 बेड की क्षमता वाला नया अस्पताल बुधवार को मिल गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मौजूदगी में इस अस्पताल का लोकार्पण विधिवत रूप से किया. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल भवन का निरीक्षण करने के साथ-साथ यहां पर रोगियों को दी जाने वाली सेवाओं का भी जायजा लिया.
हालांकि स्वास्थ्य मंत्री (health minister Rajiv Saizal in una) ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट शब्दों में इस अस्पताल की कुछ कमियां गिनाईं और उन्हें जल्द दूर करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए. लगे हाथ स्वास्थ्य मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी को भी हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों पर सवाल उठाने के चलते आड़े हाथ ले लिया. वहीं, कांग्रेस द्वारा विधायकों की खरीदो फरोख्त के आरोपों पर भी पलटवार किया. नगर परिषद संतोषगढ़ में नवनिर्मित 30 बेड की क्षमता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के साथ लोकार्पण किया. इस अस्पताल में जहां एक तरफ बेड कैपेसिटी को बढ़ाया गया है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है.
ऊना के संतोषगढ़ को मिला 30 बेड की क्षमता वाला नया अस्पताल इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा (new hospital in santoshgarh) कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया गया है. इसी कड़ी में संतोषगढ़ को नए अस्पताल का तोहफा दिया गया, ताकि लोगों को अपने ही कस्बे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में अभी भी कुछ कमियां देखी गई है जिन्हें दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा उंगली उठाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के तहत जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वह सभी आम जनता के कार्यक्रम है व भाजपा के संगठन का कार्यक्रम नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपना चश्मा बदलने की जरूरत है. राजनीति छोड़ कर उन्हें भी इन कार्यक्रमों में आम जनता के साथ साथ भागीदारी करनी चाहिए. कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पहले अपना कुनबा संभाल लेना चाहिए. कांग्रेस के अपने ही नेता पार्टी और नेतृत्व पर विश्वास खो चुके हैं जिसके चलते वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब भी दूसरे दल का कोई नेता किसी पार्टी में शामिल होता है तो स्वभाविक रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में कुछ चिंताएं बढ़ती हैं, लेकिन यह भाजपा का अंदरूनी मामला है और इसमें हम जल्द सुलझा लेंगे.
ये भी पढे़ं-ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेसी नेताओं के अलग अलग घोषणा पत्र