ऊना:उपमंडल अंब के एक गांव में एक महिला के साथ घर में घुस कर उसके पड़ोसी ने जोर-जबरदस्ती की. साथ ही आरोपी के परिजनों ने भी महिला के साथ मारपीट की है. पीड़िता ने अंब थाने में घटना के संबंध में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह पड़ोसी कृष्ण कुमार नशे में धुत होकर आया और महिला को घर में अकेली देखकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. महिला आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने आंगन में पहुंची और चिल्लाकर लोगों से मदद मांगने लगी. इस दौरान आरोपी की मां और पत्नी भी वहां आ गई और पीड़िता के साथ मारपीट करने लगी. उन्होंने महिला को पुलिस के पास शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी.