ऊना:जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन किया (neighborhood youth parliament program in una) गया. जिसमें हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न अधिकारियों द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय हित कार्यक्रम योजनाओं के बारे में जानकारी दी (Nehru Yuva Kendra in Una) गई. वहीं, राष्ट्रभक्ति से जुड़े विभिन्न विषयों पर युवाओं के विचार भी सुने गए.
इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक से राष्ट्रीय स्तर तक किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी विशेष रूप से शिरकत करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाई. वहीं, एनसीसी की छठी बटालियन के कमांड अधिकारी कर्नल मंगेश वानखेड़े ने युवाओं में राष्ट्र भक्ति का जज्बा भरा. युवाओं को देश के निर्माण में अपनी उपयोगिता के बारे भी कर्नल वानखेड़े ने बताया.