हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर हिमाचल लौटी होनहार कैडेट अंजलि गोंड, एनसीसी ने किया सम्मानित

राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में भाग लेने के बाद हिमाचल लौटी छठी स्वतंत्र एनसीसी वाहिनी की युवा कैडेट अंजलि गोंड को सोमवार सुबह कंपनी कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया (NCC honored cadet Anjali Gond) गया. कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य अनूपा ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं एनसीसी के कमान अधिकारी मंगेश वानखेडे भी विशेष रूप से (cadet Anjali Gond in una) मौजूद रहे.

NCC honored cadet Anjali Gond
ऊना में अंजलि गोंड सम्मानित

By

Published : Feb 14, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 2:45 PM IST

ऊना:नई दिल्ली के राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में भाग लेने के बाद हिमाचल लौटी युवा कैडेट अंजलि गोंड का एनसीसी यूनिट में स्वागत और सम्मान किया गया. कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य अनूपा ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत (NCC honored cadet Anjali Gond) की. एनसीसी के कमान अधिकारी मंगेश वानखेडे भी विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान एनसीसी छठी स्वतंत्र वाहिनी के कैडेट्स ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूकता का संदेश (cadet Anjali Gond in una) भी दिया.

छठी स्वतंत्र एनसीसी वाहिनी की युवा कैडेट अंजलि गोंड सोमवार सुबह कंपनी कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान नई दिल्ली के राजपथ पर हुई भव्य परेड में भाग लेने के बाद अंजलि वापस हिमाचल (NCC honored cadet Anjali Gond) लौटी है. अंजलि ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों के साथ-साथ एनसीसी के अधिकारियों और विशेष रूप से कमान अधिकारी मंगेश वानखेड़े को दिया.

प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपना करियर बनाने का सपना संजोए युवा कैडेट अंजलि का कहना है कि कड़ी मेहनत के दम पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. अंजलि ने कहा कि किसी भी कैडेट का सपना यही होता है कि वह राष्ट्रीय स्तर गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में भाग (cadet Anjali Gond in una) ले. वहीं, नेशनल कैडेट कोर के छठी स्वतंत्र वाहिनी के कमान अधिकारी मंगेश वानखेडे ने युवा कैडेट अंजलि गोंड के इस प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है.

वीडियो.

मंगेश वानखेड़े ने कहा कि एनसीसी सदैव अच्छे चरित्र का निर्माण करने को तवज्जो देती है. वहीं साथ ही साथ कैडेट्स को लक्ष्य प्राप्ति में भी एकाग्रता बनाए रखने में काफी सहायक सिद्ध होती है. उन्होंने कहा कि अंजलि ने स्वतंत्र एनसीसी वाहिनी के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का भी मान सम्मान राष्ट्रीय पटल पर बढ़ाया (NCC Cadet Anjali Gond) है. मंगेश वानखेडे ने बताया कि एनसीसी केवल मात्र कैडेट के लिए ही काम नहीं करती बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा संगठन है. यही कारण है कि विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एनसीसी के कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है.


ये भी पढ़ें:हिमाचल की सर्पीली और बर्फीली सड़कों पर 'माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन' कार रैली का रोमांच शुरू, शिक्षा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Last Updated : Feb 14, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details