ऊना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शासन और प्रशासन के प्रयासों के बाद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में जिला ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार जिला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी और उनके स्टाफ सहित 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आरटी पीसीआर में कोविड जांच के लिए सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. इन सैंपल में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में ऊना उपमंडल के गांव डंगोली से 40 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 40 वर्षीय पत्नी, अजौली से 35 वर्षीय महिला, बसदेहड़ा से 40 वर्षीय महिला और इसी गांव की एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है.
गगरेट उपमंडल के भंजाल के 56 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 52 वर्षीय पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं. बंगाणा उपमंडल के हंडोला गांव से 35 वर्षीय व्यक्ति, टीहरा से 58 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए हैं.