ऊना:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आए दिन नए शिगूफे छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर सरकार ने नया ड्रामा शुरू किया है, जिसका (Himachal Maha Quiz Competition) नाम महा क्विज रखा गया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब कोई भी प्रतियोगिता इस सरकार को नहीं बचा सकती. प्रदेश सरकार की इस प्रतियोगिता पर कटाक्ष करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम अब चाहे जितने मर्जी राउंड करवा लें, उनका जाना अब तय है.
Maha Quiz Competition: जयराम अब चाहे जितने मर्जी राउंड करवा लें, उनका जाना अब तय: मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में सरकारी योजनाओं को लेकर शुरू किए गए महा क्विज कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि (Himachal Maha Quiz Competition) प्रदेश की सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आए दिन कोई न कोई ऐसा शिगूफा छोड़ रही है, जिससे जनता का ध्यान भ्रमित होता रहे और सरकार अपनी मनमानी को अंजाम देती रहे.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बेहतर होता यदि सरकार की इस प्रतियोगिता में प्रश्न सरकार की मौजूदा 4 साल की धांधलियों को लेकर पूछे जाते. सरकार द्वारा ताबड़तोड़ किए जा रहे खर्च को लेकर पूछे जाते, दिल्ली दरबार से सरकार को मिल रही मदद को लेकर पूछे जाते, प्रदेश सरकार में शुरू हुई पेपर लीक की नई परंपरा को लेकर पूछे जाते. उन्होंने कहा कि सवाल यह होना चाहिए कि वह कौन सी सरकार है जो पेपर लीक के मामलों का आज तक पता नहीं लगा पाई, वह कौन सी सरकार है जिसके कार्यकाल में 8-8 लाख रुपये में सरकारी नौकरी के लिए लिए जाने वाले पेपर लीक हुए.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि (Mukesh Agnihotri on Himachal Maha Quiz Competition) यह भी सवाल पूछा जाना चाहिए कि वह कौन सा मुख्यमंत्री है जिसे दिल्ली दरबार से फूटी कौड़ी तक नहीं मिली और वह कौन सा मुख्यमंत्री है जिसने 85000 करोड़ रुपए के कर्ज लिए. सबसे बड़ा सवाल (Himachal Maha Quiz Competition) कि वह कौन सी सरकार थी और किस पार्टी की सरकार थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता द्वारा पूरी तरह नकारे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना सरकारी खजाने को दोनों हाथों से और अवैध तरीके से लुटाने का सोचा समझा षड्यंत्र है. उन्होंने सरकार के महा क्विज कार्यक्रम पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार का पूरा ढांचा फेल हो चुका है और इस फेल ढांचे के कई सवालों के जवाब जनता मांग रही है.