हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस की 'गाड़ी' में लगी रेस! सीएम जयराम के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री का जबरदस्त पलटवार - himachal political news

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने (Mukesh Agnihotri counterattacked on CM Jairam) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला के संक्षिप्त दौरे के दौरान उन पर कसे गए तंज को लेकर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम ठाकुर हमारी गाड़ी के एक्सीडेंट होने की बातें कर रहे हैं वो तो भविष्य की बात रही, लेकिन उनकी अपनी गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम की गाड़ी अब न रिपेयर होगी और न उसमें नया इंजन चलेगा. वहीं, जहरीली शराब के मामले (mandi alcohol drink case) पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जयराम ठाकुर चला रहे हैं और अब इसमें भी इधर उधर की बातें कर रहे हैं.

Mukesh Agnihotri counterattacked on CM Jairam
सीएम जयराम के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jan 21, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 7:37 PM IST

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम पर पलटवार किया है. उन्होंने (Mukesh Agnihotri counterattacked on CM Jairam) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज सकते हुए कहा कि सीएम मुझे जल्दबाजी में होने की बात कह रहे हैं. जबकि प्लानिंग की बैठक में हम उन्हें यह कहकर आए हैं कि आपके पास अब समय ही नहीं बचा है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वे जिस गाड़ी को वो चला रहे हैं उसकी दुर्घटना किंतु परंतु की बात है, लेकिन मुख्यमंत्री जिस गाड़ी (सरकार) को चला रहे हैं उसका तो भीषण हादसा पहले हो चुका है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि (Mukesh Agnihotri targeted BJP) मुख्यमंत्री ऐसा एक्सीडेंट कर चुके हैं कि अब गाड़ी दोबारा नहीं चलेगी. यहां तक उसका इंजन भी स्टार्ट नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि हमारी तो बिल्कुल नई गाड़ी आने वाली है, लेकिन मुख्यमंत्री की गाड़ी टोटल लॉस हो चुकी है. मुख्यमंत्री सोच रहे हैं कि जिस तरह के वह खुद चालक हैं वैसे ही चालक अन्य लोग भी होंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को हिमाचल की जनता के मूड को अब भांप लेना चाहिए. उनके दिन अब थोड़े रह चुके हैं, समय बदल चुका है, हिमाचल की जनता बदलाव लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जयराम चाहे धन, बल, छल जो मर्जी लगा ले उनकी सरकार अब बचने वाली नहीं है.

सीएम जयराम के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार

वहीं, मंडी जहरीली शराब कांड को लेकर (mandi alcohol drink case) मुख्यमंत्री द्वारा जल्द पर्दाफाश होने की बात पर पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार आप चला रहे हैं यह आपको बताना है कि शराब माफिया से जुड़े लोग किसके हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब इशारे करना छोड़ देना चाहिए. उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए कि भाजपा के शासन में शराब माफिया जमकर पनपा ही नहीं बल्कि फला फूला भी है.

अवैध शराब के कारोबार ने प्रदेश भर में तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हर गली और नुक्कड़ पर पैग सेल की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि (Mukesh Agnihotri targeted BJP) जब कांग्रेस सरकार का ध्यान इस माफिया की तरफ खींच रहे थे तब सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. उसी का नतीजा है कि आज मुख्यमंत्री के गृह जिले में जहरीली शराब पीने के चलते 7 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हालत यह है कि प्रदेश के हर बैरियर पर से अवैध शराब हिमाचल प्रदेश में दाखिल हो रही है, लेकिन उस पर कोई भी निगरानी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि वह शराब ठेका के टेंडर क्यों नहीं करवा रहे. हर बार पुराने टेंडर को रिन्यू क्यों किया जा रहा है. इसमें क्या गोल माल है सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए.

सीएम ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा था तंज- दरअसल, सीएम ने ऊना दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (jairam thakur attacks on opposition leader) पर तंज कसा था. सीएम जयराम (himachal cm on mukesh agnihotri) ने तंज कसते हुए कहा था कि नेता प्रतिपक्ष प्रदेश भर में हल्ला मचाते फिर रहे हैं कि मैं तो गाड़ी में बैठ चुका हूं और जिसे चढ़ना है वह जल्दी आए. सीएम ने कहा कि जिस जल्दबाजी में मुकेश अग्निहोत्री दिखाई दे रहे हैं, उससे गाड़ी का एक्सीडेंट होने की आशंका बढ़ती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष थोड़ा सब्र रखें.

ये भी पढे़ं : नेता प्रतिपक्ष पर सीएम जयराम ने कसा तंज, कही ये बात

Last Updated : Jan 21, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details