ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम पर पलटवार किया है. उन्होंने (Mukesh Agnihotri counterattacked on CM Jairam) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज सकते हुए कहा कि सीएम मुझे जल्दबाजी में होने की बात कह रहे हैं. जबकि प्लानिंग की बैठक में हम उन्हें यह कहकर आए हैं कि आपके पास अब समय ही नहीं बचा है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वे जिस गाड़ी को वो चला रहे हैं उसकी दुर्घटना किंतु परंतु की बात है, लेकिन मुख्यमंत्री जिस गाड़ी (सरकार) को चला रहे हैं उसका तो भीषण हादसा पहले हो चुका है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि (Mukesh Agnihotri targeted BJP) मुख्यमंत्री ऐसा एक्सीडेंट कर चुके हैं कि अब गाड़ी दोबारा नहीं चलेगी. यहां तक उसका इंजन भी स्टार्ट नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि हमारी तो बिल्कुल नई गाड़ी आने वाली है, लेकिन मुख्यमंत्री की गाड़ी टोटल लॉस हो चुकी है. मुख्यमंत्री सोच रहे हैं कि जिस तरह के वह खुद चालक हैं वैसे ही चालक अन्य लोग भी होंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को हिमाचल की जनता के मूड को अब भांप लेना चाहिए. उनके दिन अब थोड़े रह चुके हैं, समय बदल चुका है, हिमाचल की जनता बदलाव लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जयराम चाहे धन, बल, छल जो मर्जी लगा ले उनकी सरकार अब बचने वाली नहीं है.
वहीं, मंडी जहरीली शराब कांड को लेकर (mandi alcohol drink case) मुख्यमंत्री द्वारा जल्द पर्दाफाश होने की बात पर पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार आप चला रहे हैं यह आपको बताना है कि शराब माफिया से जुड़े लोग किसके हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब इशारे करना छोड़ देना चाहिए. उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए कि भाजपा के शासन में शराब माफिया जमकर पनपा ही नहीं बल्कि फला फूला भी है.