हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर ने AAP को दी जीत की बधाई...कांग्रेस पर साधा निशाना - सांसद अनुराग ठाकुर

हमीरपुर सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास पर ऊना पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला और आम आदमी पार्टी को जीत पर बधाई दी.

mp anurag thakur visit in una
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Feb 13, 2020, 8:15 PM IST

ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे धार्मिक समागम में शिरकत की और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.

अनुराग ठाकुर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चताड़ा गांव में सामुदायिक केंद्र, लमलैहड़ी और समूर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने बौल में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन भी किया.

वीडियो

अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है. विपक्ष बेतुकी बयानबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहा है. कांग्रेस की सरकार के समय में भी मोदी सरकार ने प्रदेश को बहुत सी योजनाएं दी हैं. इस बार हिमाचल को रेविन्यू डेफिसिट ग्रांट पहले से 11431 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेगी.अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लिए 207 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि आपदा रिलीफ फंड में भी 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो लगभग 450 करोड़ रुपये बनती है. उन्होंने कहा कि ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 50 करोड़ और भानुपल्ली रेल लाइन के लिए भी 400 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में होगा.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन कहा कि शाहीन बाग में आखिरकार पाकिस्तान सहित अन्य देशों में जुल्म झेल रहे अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने का विरोध क्यों हो रहा है.

अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत की बधाई देने के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने आप को आउटसोर्स कर दिया है और कांग्रेस का वोट बैंक 5 प्रतिशत से नीचे आ गया है. जिससे कल्पना की जा सकती है कि कांग्रेस बिखरती बिखरती पंजे से झाड़ू की ओर चल पड़ी है

ये भी पढ़ें:सीमेंट के बढ़ते रेट को लेकर सरकार गंभीर, जल्द होगी कार्रवाई: बिक्रम सिंह


.

ABOUT THE AUTHOR

...view details