ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे धार्मिक समागम में शिरकत की और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.
अनुराग ठाकुर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चताड़ा गांव में सामुदायिक केंद्र, लमलैहड़ी और समूर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने बौल में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन भी किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है. विपक्ष बेतुकी बयानबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहा है. कांग्रेस की सरकार के समय में भी मोदी सरकार ने प्रदेश को बहुत सी योजनाएं दी हैं. इस बार हिमाचल को रेविन्यू डेफिसिट ग्रांट पहले से 11431 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेगी.अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लिए 207 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि आपदा रिलीफ फंड में भी 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो लगभग 450 करोड़ रुपये बनती है. उन्होंने कहा कि ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 50 करोड़ और भानुपल्ली रेल लाइन के लिए भी 400 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में होगा.