ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद (Ganja recovered from scrap shop in Una) की है. पुलिस ने 1 क्विंटल से भी ज्यादा गांजे की खेप के साथ एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ये पता लगा रही है कि इतनी बड़ी खेप (Police caught Ganja in UNA) कहां से लाई गई थी. आरोपी कबाड़ की आड़ में काफी समय से नशा तस्करी का ये धंधा कर रहा था.
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार अम्ब पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य का व्यक्ति क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करता है. सूचना पुख्ता होने पर बुधवार को पुलिस ने उक्त युवक के ठिकाने पर दबिश देते हुए उसके पास से 1 क्विंटल 36 किलो 654 ग्राम गांजा बरामद किया. गिरफ्तार युवक की पहचान गोपी के रूप में हुई है. आरोपी दिलवा टकारला पुल के पास झोपड़ी में रहता है और कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता है. उसने गांजे की खेप को छोटे-छोटे पैकेट में भर कर ग्राहकों को देने के लिए तैयार कर रखा था.