ऊना: जिला के अम्ब में केमिस्ट्री के अध्यापक पर नाबालिग छात्र के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऊना में ट्यूशन टीचर पर छात्रा के साथ का छेड़छाड़ का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - ऊना में शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़ न्यूज
ऊना के अम्ब पुलिस थाना के तहत आने वाले एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ केमिस्ट्री अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार अम्ब उपमंडल के गांव की एक जमा दो कक्षा की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो स्कूल शिक्षक के भाई के यहां केमिस्ट्री की ट्यूशन पढ़ने जाती थी. 10 नवम्बर को ट्यूशन पढ़ने गई तो ट्यूशन टीचर के घर में कोई नहीं था, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई.
डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.