ऊना:प्रदेश के चंबा जिला में भारी बरसात के चलते हुए मणिमहेश त्रासदी में घायल हुए जिला ऊना के गांव अजौली के युवक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सही और निशुल्क उपचार न होने पर ऊना के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सीएमओ कार्यालय पहुंच कर रोष जताया. आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सक द्वारा घायल युवक को इलाज न देकर वापिस चले जाने की बात कही गई थी.
विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सीएमओ डॉ. मंजू बहल से इस बारे में शिकायत की और संबंधित चिकित्सक से भी पूरे मामले को लेकर बात की. जिसको लेकर कुछ देर के लिए सीएमओ कार्यालय में माहौल गर्म रहा. वहीं, विधायक रायजादा ने घायल युवक का (Patient controversy in una hospital) उपचार कर रहे चिकित्सक को भी कार्यालय में बुलाकर जवाब तलब की. जिसके बाद चिकित्सक ने भी अपना पक्ष रखते हुए माफी मांगी और सही उपचार देने की बात कही.
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अजौली निवासी साहिल शर्मा अपने दोस्तों के साथ मणिमहेश गया हुआ था. जहां पर हुई त्रासदी के दौरान साहिल शर्मा घायल हो गया और बाजू टूट गई. तीन दिन चंबा अस्पताल में उपचार के बाद घायल युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा है. उपचार के दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर बेटे संग अच्छा व्यवहार न करने का आरोप लगाया.
घायल साहिल शर्मा की माता रजनी बाला ने बताया कि सरकार ने त्रासदी में घायल हुए सभी का फ्री में उपचार करवाने की बात कही है, लेकिन ऊना अस्पताल में महंगी दवाईयां लिखी जा रही है. बीपीएल परिवार से संबंध रखने के चलते बेटे के इलाज के लिए पैसे भी नहीं है. ऐसे में चिकित्सक ने बेटे को इलाज न देकर वापिस घर ले जाने की बात कही.
दूसरी तरफ ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा के (MLA Satpal Raizada in Regional Hospital Una) पास मामले की शिकायत मिलने के बाद विधायक सतपाल सिंह रायजादा भड़क गए और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल परिसर में पहुंचकर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को सुविधा देने की बदले दुविधाओं में डाला जा रहा है और यह कतई सहन नहीं किया जाएगा. विधायक ने कहा कि सरकार इस मामले पर आंखें मूंदकर बैठी है लेकिन जल्द ही सरकार की आंखें भी खोली जाएंगी.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में (Regional Hospital Una) चिकित्सक द्वारा मरीज को सही से उपचार न मिलने की शिकायत के बाद पहुंचा था. जहां पर सीएमओ, एमएस के साथ-साथ चिकित्सक से बात की गई है. मामला सुलझ गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है. वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने कहा कि घायल युवक के उपचार को लेकर कुछ विवाद उपजा था, जिसको बैठकर सुलझा लिया गया है. मरीज को सभी सुविधाएं दी जा रही है और उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:ऊना में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 11 घायल, मध्यप्रदेश से देवी दर्शन के लिए आ रहे थे सभी