ऊना:औद्योगिक क्षेत्र गगरेट स्थित नामी उद्योग ल्यूमिनस में कामगारों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद में शिमला जिले के ठियोग से विधायक राकेश सिंघा भी कूद पड़े (Rakesh Singha On Luminous Industry Gagret Dispute) हैं. शनिवार को कामगारों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए राकेश सिंघा ने हड़ताली कामगारों के साथ मंच साझा करते हुए सरकार, श्रम विभाग, उद्योग प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर जुबानी तीर छोड़े. गौरतलब है कि ल्यूमिनस उद्योग में 9 जून से लेकर 11 जून तक कामगारों ने हड़ताल का ऐलान किया था, हालांकि उद्योग प्रबंधन और कामगार यूनियन के बीच करीब 4 सालों से कुछ मांगों को लेकर लगातार तनातनी चल रही है.
उद्योग की कामगार यूनियन की मुख्य रूप से सालाना वेतन बढ़ोतरी, शिफ्ट भता, महंगाई भत्ता और पदोन्नति व्यवस्था को पारदर्शी करने की मांग है. इसके अलावा यूनियन के नाम पर मजदूरों को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगातार लगते आ रहे (Luminous Industry Gagret Dispute) हैं. राकेश सिंघा ने कहा कि एक तरफ लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार इस महंगाई में आम जनता का साथ देने की बजाय पूंजीपति वर्ग का साथ देकर कमजोर वर्गों को कुचलने का काम कर रही है.