ऊना:जिला में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पलाहटा का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री विरेंद्र कंवर ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके और गांव की अर्थव्यवस्था अधिक सुदृढ़ बने.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से 21 मई, 2020 को महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का शुभारंभ किया. इस योजना को मनरेगा के साथ जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा. योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की एक बीघा भूमि को सब्जी और फल उत्पादन के लिए बैकयार्ड किचन गार्डन के रूप में तैयार किया जाएगा. ये योजना लाभार्थीयों की तकदीर बदलकर उनके लिए वरदान सिद्ध होगी.
मंत्री ने बताया कि जिस भूमि पर लोग खेती-बाड़ी नहीं कर सकते थे, अब प्रदेश सरकार की सहायता से उस भूमि को खेती योग्य बनाया जा सकेगा. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इसी प्रकार से मनरेगा के तहत प्रत्येक ब्लॉक में हरे चारे की नर्सरी भी तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान पशुओं के लिए हरे चारे की बड़ी समस्या सामने आई, इसलिए अब हर खंड में सदाबहार हरे चारे की नर्सरियां तैयार की जाएगी और नर्सरी में तैयार होने वाले पौधे किसानों और पशु पालकों को प्रदान किए जाएंगे, ताकि उनके सामने हरे चारे की कोई समस्या न आए. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और पशुओं को भी पौष्टिक चारा उपलब्ध हो पाएगा.