ऊना: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर (Rural Development Minister Virender Kanwar) ने जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक (Una Zilla Parishad meeting) में विशेष रूप से भाग लिया. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सदस्यों की ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उन्हें सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में थ्री टीयर सिस्टम से (three tier panchayati raj system) विकास कार्य होते हैं. जिसके तहत ग्राम पंचायतों के बाद ब्लॉक समिति और फिर जिला परिषद विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार ग्रामीण विकास के लिए पूरी (BJP Rural Development Schemes) तरह से प्रतिबद्ध है. ग्रामीण विकास कार्यों को पूरा करने के लिए धन की कमी बिल्कुल भी आड़े नहीं आने दी जा रही है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मनरेगा का बजट मुहैया ना करवए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हमेशा बिना आंकड़ों पर ध्यान दिए बयान बाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को कोई भी बयान जारी करने से पहले आंकड़ों पर एक नजर डाल लेनी चाहिए.