ऊना: जिला पुलिस ने प्रदेश के बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर पैनी निगाह रखने के लिए खाका तैयार किया है. ट्रेन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों के पहचान पत्र और वैध दस्तावेज अब रेलवे स्टेशन पर ही जांचे जाएंगे.
जिला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में आने वाले बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों पर नजर रखने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है. जिसके लिए अब रेलवे स्टेशन पर पुलिस की नाकेबंदी रहेगी और ट्रेन से उतरने वाले हर प्रवासी मजदूर की दस्तावेज जांचने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जाएगा. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर ही पुलिस प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण भी करेगी. उससे यह भी पूछताछ की जाएगी कि वह हिमाचल प्रदेश में किस जगह पर जा रहे हैं.