हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में पुराने बस स्टैंड को लोकल बस स्टैंड बनाने की मांग,  व्यापारियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ऊना में नए बस स्टैंड का निर्माण पुराने बस स्टैंड में मौजूद स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी चालकों और रेडी फड़ी वालों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल पुराने बस स्टैंड पर बनी दुकानों में कोई भी ग्राहक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

merchants Demand for build local bus stand in una
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 29, 2019, 8:32 PM IST

ऊना: जिला में नए बस स्टैंड का निर्माण पुराने बस स्टैंड में मौजूद स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी चालकों और रेडी फड़ी वालों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल पुराने बस स्टैंड पर बनी दुकानों में कोई भी ग्राहक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

बता दें कि पुराने बस स्टैंड के स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी चालकों और रेडी फड़ी वालों ने आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया है, ताकि जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा पुराने बस स्टैंड को लोकल बस अड्डा बनाया जा सके. हालांकि बस स्टैंड यहां से स्थानांतरित होने के बाद अभी तक पुराने बस स्टैंड का कोई भी सदुपयोग नहीं हो रहा है.

वीडियो

अनुमान के अनुसार व्यापारियों का कारोबार करीब 60 से 70 प्रतिशत तक कम हुआ है. जिससे व्यापारी यहां पर मिनी बस स्टैंड बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि दुकानदारों का बेहतर व्यापार हो सके. स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि अपनी लोकल बस स्टैंड बनाने की मांग को वो प्रदेश और जिला प्रशासन से अवगत कराएंगे, ताकि उनकी मांगें पूरी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details