ऊना:औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर स्थित एक नामी शराब उद्योग के कामगारों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (mehatpur liquor industry) है. वहीं, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने भी कामगारों का समर्थन करते हुए उद्योग प्रबंधन के साथ श्रम विभाग के अधिकारियों पर कामगारों का शोषण करने का आरोप जड़ा है. कामगारों का आरोप है कि उद्योग प्रबंधन द्वारा 6 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया और लंबे अरसे से उनके एरियर और बोनस का पैसा भी प्रबंधन अदा नहीं कर रहा है.
कामगारों ने यह भी आरोप जड़ा कि उद्योग प्रबंधन द्वारा कई सालों से उनके ओवरटाइम का पैसा भी रिलीज नहीं किया (liquor industry didn't pay employees salary) गया है. विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने उद्योग प्रबंधन के साथ-साथ श्रम विभाग को भी आड़े हाथों लेते हुए कामगारों के साथ अन्याय करने का आरोप जड़ा है. कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 6 महीने से कामगारों को उनका मूल वेतन ही नहीं दिया जा सका. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के एरियर, बोनस और यहां तक कि ओवरटाइम के पैसे पर भी कंपनी प्रबंधन कुंडली मार कर बैठा है.