हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भक्तों के लिए पूर्ण रूप से खुला मां चिंतपूर्णी का दरबार, अब श्रद्धालुओं में बंटेगा चरणामृत और प्रसाद - हिमाचल के प्रसिद्ध मंदिर

कोरोना के चलते मां चिंतपूर्णी के दरबार में (Mata Chintpurni temple in una) श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई सभी बंदिशें अब हट गई हैं. दरअसल अब माता चिंतपूर्णी का दरबार पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है. वहीं, अब मंदिर में श्रद्धालुओं को (Chintpurni temple fully open for devotees) चरणामृत और प्रसाद भी दिया जाएगा.

Chintpurni temple fully open for devotees
भक्तों के लिए खुला मां चिंतपूर्णी का दरबार

By

Published : Feb 11, 2022, 3:23 PM IST

ऊना:विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णीका दरबार शुक्रवार को श्रद्धालुओं के (Mata Chintpurni temple in una) लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है. इससे पहले कोरोना के चलते 17 मार्च 2020 मंगलवार को मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पहली बार बन्द कर दिए गए थे. तब से लेकर अभी तक मंदिर में कई प्रतिबन्ध लागू थे. जिसके चलते मंदिर में अभी तक बैरिगेटिंग की हुई थी. जिस कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में बैठने व पूरे प्रांगण में जाने की अनुमति नहीं थी.

वहीं, शुक्रवार को मंदिर परिसर से पूरी तरह से बैरिगेटिंग हटा दी गई है. अब श्रद्धालु मंदिर (Chintpurni temple fully open for devotees) के पूरे प्रांगण में जा सकते हैं. शुक्रवार को जहां मंदिर के प्रांगण से बैरिगेटिंग हटा दी गई तो वहीं, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में बने प्रसाद काउंटर को भी खोल दिया गया है. जहां से अब श्रद्धालु माता का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे.

भक्तों के लिए खुला मां चिंतपूर्णी का दरबार.

इसके साथ ही अब मंदिर में लगी घंटियों से कपड़ा हटा लिया गया है. जिससे अब श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने पर घंटियां भी बजा पाएंगे. मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों के बाद मंदिर से बैरिगेटिंग हटा ली गई है और प्रसाद काउंटर खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कुंभ राशि में 22 फरवरी को अस्त होंगे देव गुरु बृहस्पति

ये भी पढ़ें:सिरमौर में बिजली व्यवस्था होगी अधिक सुदृढ़, 33 केवी के बनेंगे 12 नए सब स्टेशन : सुखराम चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details