ऊना:विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णीका दरबार शुक्रवार को श्रद्धालुओं के (Mata Chintpurni temple in una) लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है. इससे पहले कोरोना के चलते 17 मार्च 2020 मंगलवार को मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पहली बार बन्द कर दिए गए थे. तब से लेकर अभी तक मंदिर में कई प्रतिबन्ध लागू थे. जिसके चलते मंदिर में अभी तक बैरिगेटिंग की हुई थी. जिस कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में बैठने व पूरे प्रांगण में जाने की अनुमति नहीं थी.
वहीं, शुक्रवार को मंदिर परिसर से पूरी तरह से बैरिगेटिंग हटा दी गई है. अब श्रद्धालु मंदिर (Chintpurni temple fully open for devotees) के पूरे प्रांगण में जा सकते हैं. शुक्रवार को जहां मंदिर के प्रांगण से बैरिगेटिंग हटा दी गई तो वहीं, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में बने प्रसाद काउंटर को भी खोल दिया गया है. जहां से अब श्रद्धालु माता का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे.