हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब ऊना में सामने आया घरेलू हिंसा का मामला, विवाहिता ने SP से लगाई गुहार - ऊना में महिला ने की मारपीट की शिकायत

जिला मुख्यालय से सटे गांव गांव टक्का निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने इसकी शिकायत एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को सौंपी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

married woman complaint in una
concept

By

Published : Feb 2, 2020, 10:19 AM IST

ऊनाः जिला मंडी के बाद ऊना में भी घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय से सटे गांव गांव टक्का निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाया है.

विवाहिता ने इसकी शिकायत एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को सौंपी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी मार्च 2017 को अंकुश भारद्वाज से हुई थी. महिला ने ससुराल पक्ष पर दो साल से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

वीडियो.

पीड़िता का कहना है कि परिजनों से बात करने पर फोन तक छीन लिया गया. उसने हिम्मत कर पुलिस को इसकी शिकायत दी है. पीड़िता ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि उनके पास महिला ने शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढें- विवाहिता से मारपीट मामले में आरोपियों को कोर्ट से राहत, 50-50 हजार के मुचलके पर मिली सशर्त जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details