चिंतपूर्णी: मंगलवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी दरबार में चैत्र नवरात्र की अष्टमी के दिन मां चिंतपूर्णी की पूजा बड़े धूमधाम से की जाती थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आज बड़ी सादगी से अष्टमी पूजन किया गया. आज का दिन एक विशेष दिन के रूप में मनाया जाता है. आज मां चिंतपूर्णी की पावन पिंडी का श्रृंगार 3 बार होता है.
आम दिनों में माता का श्रृंगार सुबह और शाम दो समय ही होता है, लेकिन चैत्र नवरात्र और अश्विन नवरात्र की अष्टमी में ही ये विशेष पूजा की जाती है. आज के दिन पूजा करने वाले पुजारी की ओर से पहले कन्या पूजन करने के बाद मां के शस्त्र पूजन के साथ नारियल की बलि भी दी जाती है.