ऊना: देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण समझी जाने वाली अटल टनल का शनिवार को विधिवत लोकार्पण कर दिया गया. सामरिक, आर्थिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद अहम सुरंग का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मनाली पहुंचकर किया. अटल टनल पर चल रहे इस भव्य लोकार्पण समारोह का ऊना जिला में लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिसका सीधा प्रसारण जिला के पांचों ब्लॉक में आम जनता को भी दिखाया गया.
अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण का सीधा प्रसारण शनिवार को ऊना में पांच विधानसभा में एलईडी लगाकर दिखाया गया. ऊना के बस स्टैंड में भी इस कार्यकर्म को दिखाया गया जिसे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित तमाम लोगों ने देखा. जिला मुख्यालय के इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर बड़ी स्क्रीन से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.