ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को (PM Modi rally in Mandi) लेकर जमकर जुबानी तीर छोड़े हैं. शुक्रवार देर शाम ऊना मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए (Mukesh Agnihotri press conference in una) उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी अमले का प्रयोग कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ प्रदेश दिवालिया हालत में पहुंच रहा है. वहीं, सरकार कर्ज लेकर जश्न मनाने में जुटी है.
नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि (Himachal Congress targets BJP) जयराम सरकार के कंधे इतने कमजोर हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का भार नहीं संभाल पा रहे हैं. यही कारण है कि सरकार ने रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी विभागों को निर्देश देना शुरू कर दिया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देश के पत्र को दिखाते हुए कहा कि प्रदेश में जिन लोगों को विभिन्न विभागों में सरकारी योजनाओं के तहत सुविधाएं मिली हैं उनको रैली में पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि 40 हजार लोग भीड़ के रूप में इस रैली में पहुंचे इसका टारगेट फिक्स किया गया है. पहली बार सरकारी स्तर पर राजनीतिक रैली में लोगों को पहुंचाने के लिए अफसरशाही का इस्तेमाल करने की कवायद की गई है, जो कि सरासर गलत है.