ऊनाःकांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तीन वर्षों में दिल्ली दौरे पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ओर से जारी बयान में यह सवाल उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि तीन वर्षों में दिल्ली के चक्कर कितने लगे और उनसे प्रदेश को लाभ क्या हुआ है.
नेता विपक्ष ने कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री दिल्ली के एक चक्कर में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते और उनसे 69 राज्य मार्गों, जल परिवहन पर चुनावों से पहले की गई घोषणाएं जो अभी तक धरातल में नहीं उतरी उसके बारे में पूछ लेते.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर में नितिन गडकरी कई करोड़ के एनएच, फ्लाई ओवर, लठियाणी-मंदली पुल जैसे बड़े वादे कर गए थे. आज 3 वर्ष के बाद वो वादे हकीकत क्यों नहीं बने. क्या सिर्फ चुनावी घोषणाएं थीं. प्रदेश के किसी भी बड़े प्रोजैक्ट पर काम नहीं हो पाए हैं.