ऊना:सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी हमले थमने की बजाय लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस की चार्जशीट को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर चार्जशीट से अभी इतना डर गए हैं कि धमकियां देने पर उतर गए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम रिवाज बदलने की बात कर रहे थे, लेकिन रिवाज बदलने की जगह चार्जशीट के डर से उनके अंदाज जरूर बदल गए हैं. मुकेश ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेस नेता राजेश धर्माणी को चार्जशीट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है और वो अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.
बता दें कि जैसे-जैसे चुनावों की वेला नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बयानों पर लगातार प्रहार करने में जुटा है. वहीं, विपक्ष भी मुख्यमंत्री और सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहना चाह रहा है. पिछले कई दिनों से सीएम जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा एक दूसरे पर छोड़े जा रहे सियासी जुबानी बाणों से गर्मी के मौसम में सियासी पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच चुका है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार के खिलाफ तैयार की जा रही चार्जशीट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी कड़ा पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चार्जशीट के डर से सरकार और मुख्यमंत्री बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की बुनियाद पूरी तरह से हिल गई है जिसके कारण सरकार के अंदाज और तौर तरीके भी बदल गए है.