ऊना:हिमाचल प्रेदश में 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गृह विधानसभा हरोली के घालूवाल में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया.
वहीं, कार्यकर्ताओं ने भी मुकेश अग्निहोत्री में अगला मुख्यमंत्री देखते हुए उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की. हालांकि कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे हमारा सीएम कैसा हो-मुकेश अग्निहोत्री जैसा हो के नारों को खुद मुकेश अग्निहोत्री ने बंद करवाया. इस दौरान महिला कांग्रेस (Mahila Congress protested against inflation) ने महंगाई को लेकर भाजपा के खिलाफ जोरदार हमला बोला. वहीं, महंगाई के खिलाफ महिला कार्यकर्ताओं ने सरसों के तेल की बोतलें हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
साल 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इसी के तहत रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालूवाल में हरोली कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर जीत के टिप्स भी दिए.