हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में LED वीडियो वॉल का शुभारंभ, ऐसे होंगे वोटर जागरूक - खास संदेश

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वोटरों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में एलईडी वीडियो वॉल स्थापित की गई है. जिस पर मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित होंगे.

एलईडी वीडियो वॉल का शुभारंभ

By

Published : Apr 9, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 9:37 PM IST

ऊना: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वोटरों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में एलईडी वीडियो वॉल स्थापित की गई है. जिस पर मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति द्वारा एलईडी वीडियो वॉल का शुभांरभ किया गया है.

एलईडी वीडियो वॉल का शुभारंभ

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस वीडियो वॉल के माध्यम से वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस वीडियो वॉल पर लगातार वीडियो संदेश प्रसारित होंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि चुनाव उपरांत इस वीडियो वॉल के माध्यम से ही प्रशासन व सरकार से जुड़े सभी तरह के संदेश प्रसारित किए जाएंगे. जिला प्रशासन 'गो ग्रीन थीम' पर काम करते हुए भविष्य में फ्लैक्स, होर्डिंग और बैनर के माध्यम से प्रचार बंद कर देगा.

वीडियो बनाकर उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित इस वीडियो वॉल के जरिए प्रसारित किए जाएंगे, ताकि यह संदेश ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों तक पहुंच सके. इससे फ्लैक्स व बैनरों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने में भी मदद मिलेगी.

एलईडी वीडियो वॉल का शुभारंभ

उपायुक्त ने इस अवसर पर वीडियो वॉल के माध्यम से एक एनिमेटिड फिल्म का भी शुभारंभ किया. एक मिनट चालीस सेकेंड के इस वीडियो के जरिए मतदाताओं को बिना किसी भय या प्रलोभन के वोट देने का संदेश दिया गया है. उन्होंने इस पहल के लिए एचएएस प्रोबेशनर व स्वीप के नोडल अधिकारी सौमिल गौतम की सराहना की और कहा कि उन्होंने इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए काफी प्रयत्न किए.

वहीं, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति का कहना है कि मतदाताओं को जागरूक करने लिए एलईडी वीडियो वॉल परिसर में स्थापित की गई है. जिस पर स्वीप के सभी कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके.

Last Updated : Apr 9, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details