ऊना:कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटला कलां में वन विभाग ने जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बड़ का पौधा रोपित कर जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस महोत्सव के तहत जिलाभर में वन विभाग के जन सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन करके दो लाख से अधिक पौधे रोपित करेगा. कंवर ने पर्यावरण संरक्षण ने लिए खुद सात एकड़ में पौधे रोपित कर उनकी देखभाल का ऐलान किया. वहीं, कंवर ने बेसहारा पशुओं को संरक्षण देने के लिए सरकार द्वारा विशेष कदम उठाने का दावा भी किया.
महोत्सव का शुभारंभ कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटला कलां से किया गया. कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पौधारोपण करके अभियान शुरू किया. इस दौरान वन अरण्यपाल हमीरपुर वृत अनिल जोशी, वन मंडलाधिकारी ऊना यशुदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.