ऊना: छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शनिवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बहडाला में निर्मित दो सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित की. बहडाला में तैयार हुई इन दोनों सिंचाई योजनाओं (irrigation schemes in Behdala) पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इन सिंचाई योजनाओं के बनने से इस क्षेत्र के किसानों की भूमि सिंचित होगी.
इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि (Satpal Satti inaugurated irrigation scheme) प्रदेश में सत्तासीन भाजपा की सरकार प्रदेश का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि ये योजनाएं बहडाला बाग और ईंट भट्ठा के नजदीक जनता को समर्पित की गई हैं. इन योजनाओं के संचालन से लगभग 52 हैक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति की जाएगी.