हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जाली कागजात बनाकर सात लोगों ने हड़पी दो लोगों की जमीन, जांच में जुटी पुलिस - ऊना धोखाधड़ी मामला

पंजाब में ऊना के हरोली निवासी दो व्यक्तियों के साथ सात लोगों ने फर्जी कागजात तैयार करके उनकी जमीन अपने नाम करवा ली है. मामला पता चलते ही पीड़ितों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने निर्देशानुसार पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

land dispute between two families in una
पुलिस थाना ऊना

By

Published : Jan 22, 2020, 8:13 PM IST

ऊना: जिला के हरोली उपमंडल के पूबोवाल में सात लोगों ने फर्जी कागजात तैयार करके दो लोगों की जमीन अपने नाम करवा ली है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की गढ़शंकर तहसील के फतेहपुर में रह रहे पूबोवाल निवासी अजीत सिंह व तरना सिंह ने कोर्ट में दी शिकायत में बताया कि परमजीत, होशियार सिंह, महा सिंह, जोगा सिंह, बलबीर सिंह, निर्मल सिंह व कुशल सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी करके जाली कागजात तैयार करवाए और उनकी जमीन हड़प ली.

वीडियो

कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा पुलिस को सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए. कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस ने धारा 156(3) के तहत आईपीसी की धारा 191, 419, 420, 425, 468, 471, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: केंद्र की तर्ज पर वेतनमान और सातवें वेतन आयोग को जल्द लागू करे प्रदेश सरकार- भारतीय मजदूर संघ

डीएसपी हरोली अनिल कुमार मैहता ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 191, 419, 420, 425, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details