ऊना: इंडियन आइडल 2017 के पहले रनर अप रहे खुदा बक्श ने शनिवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया. वहीं, जब मंदिर में मौजूद भक्तों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.
इंडियन आइडल 2017 के रनर अप खुदा बक्श पहुंचे मां चिंतपूर्णी के दरबार, कही ये बात
इंडियन आइडल 2017 के पहले रनर अप रहे खुदा बक्श ने शनिवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश झुकाया. इसी बीच भक्तों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली.
डिजाइन फोटो
खुदा बक्श ने बताया कि वो अपने भाई व परिवार के साथ अपनी भतीजी को लेकर पहली बार मां के चरणों में हाजरी भरने आए हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह ज्वाला जी, बंगला मुखी मंदिर में दर्शन के लिए गए हैं.